Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में निकायमंत्री आवासीय मार्ग पर बिजली विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी चोरी, मचा हड़कंप

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 02:23 PM (IST)

    हिसार में निगम कमिश्नर आवास के पास हैफेड के सामने जनस्वास्थ्य विभाग का सीवरेज का मैनहोल दुरुस्त करने के लिए कार्य हो रहा था। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठेकेदार के कारिंदे सड़क पर मैनहोल का ढक्कन खोलने के लिए हैमर मशीन लगाई हुई थी।

    Hero Image
    रोड तोड़ते हैमर चलाने के लिए खंभे पर लगाई थी तार।

    हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के वीआईपी मार्ग में से निकायमंत्री आवासीय मार्ग (मलिक चौक से लक्ष्मीबाई चौक मार्ग) पर नगर निगम कमिश्नर आवास के पास बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने मौके पर बिजली चोरी के सबूत जुटाए और कागजी कार्रवाई की। मामले की सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरों में भी हड़कंप का माहौल पैदा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह पकड़ी बिजली चोरी

    निगम कमिश्नर आवास के पास हैफेड के सामने जनस्वास्थ्य विभाग का सीवरेज का मैनहोल दुरुस्त करने के लिए कार्य हो रहा था। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार ठेकेदार के कारिंदे सड़क पर मैनहोल का ढक्कन खोलने के लिए हैमर मशीन लगाई हुई थी। बिजली विभाग के अनुसार ठेकेदार के कारिंदे सीधे ट्रांसफार्मर से जुड़े तारों से बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कारिंदो से मशीन जब्त कर ली और बिजली चोरी पकड़ की कागजी औपचारिकताएं की।

    जहां बिजली हो रही चोरी वह शहर का है मुख्य मार्ग

    शहर में जिस जगह बिजली चोरी हो रही थी वह मार्ग शहर के सबसे वीआईपी मार्ग में से एक है। लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक के इस मार्ग पर निकायमंत्री आवास, नगर निगम कमिश्नर, एडीसी आवास, एसडीएम आवास, आईजी, निगम कार्यालय से लेकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का मुख्य गेट मार्ग तक है। यानि शहर के मुख्य मार्गों में से यह एक है। जिस मार्ग पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।

    जेई स्वास्थ्य विभाग के अनुसार

    ठेकेदार के माध्यम से सीवरेज समस्या के समाधान के लिए कारिंदे काम कर रहे थे। किसी ने हैमर चलाने के लिए तार जोड़ लिया होगा। बिजली विभाग की टीम आने के बारे में हमें जानकारी मिली है। इस बारे में अभी बता कर रहे है।

    ---- रोशनलाल, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार।

    जेई बिजली विभाग के अनुसार

    एसडीओ ने बिजली चोरी की सूचना दी तो हम मौके पर पहुंचे। हैमर मशीन चलाने के लिए बिजली चोरी की है। मामले में कार्रवाई कर रहे है।

    ---- ज्ञानीराम, जेई, बिजली विभाग हिसार।